DISCLAIMER

This Blog,its owner,creator & contributor is neither a research analyst nor an Investment Advisor and expressing opinion only as an Investor in Indian equities(stock market).He/She is not responsible for any profit or loss arising out of any information,post or opinion appearing on this blog.Investors are advised to do their own analysis and/or consult financial consultant before acting on any such information. Author of this blog not providing any paid service and not sending bulk mails/SMS to anyone.

**********************************************************************************************************************

Investment Rules for wealth creation in mutual funds and stock market at sip wealth creator in Hindi. म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर या स्टॉक मार्केट में निवेश करने के रूल्स.



In this video, We will be discussing the golden rules of investing for mutual funds and stock market in Hindi. These rules are essential for long term investing and has potential to give you financial freedom. 

हे वेलकम बेक,
पिछले कुछ महीने से हम सिख रहे है म्यूच्यूअल फण्ड के बारेमे और इस वीडियो में हम शिखेंगे इन्वेस्टमेंट रूल्स जो कि डायरेक्टली अप्लाई होंगे म्यूच्यूअल फण्डमें और डायरेक्ट स्टॉक बाइंग में भी। ओके
इन्वेस्टमेंट रूल्स बहोत सिंपल है और अगर आपने इन को फ़ॉलो कर लिया तो आपकी सक्सेस पक्की है।
तो शरू करते है।
एक्चुअली ये वीडियो बनाने का आईडिया एक दो हफ्ते पहले ही आया था जब कि हमारे वेल्थ पोर्टफोलियो के एक स्टॉकने अच्छे क्वार्टरली नंबर्स डिक्लेअर किये थे और उसके बाद वो स्टॉक उस दिन 20% अप हो गया था, उस दिन आईडिया आया कि चलो अब समय हो चुका है कि आपको इन्वेस्टमेंट रूल्स शिखाएं जाए। या ज्यादा अच्छे शब्दोंमें कहे तो जो इन्वेस्टमेंट रूल्स में फॉलो करता हूँ इंवेस्टिंग करने के लिए स्टॉक मार्केट में और म्यूच्यूअल फण्डमें वो आपको बताऊ। मेरा एक्सपीरियंस में आपके साथ शेयर करू। ओके।
शरू करते है।
सबसे पहला और जो सबसे महत्त्वपूर्ण रूल होता है इंवेस्टिंग का वो होता है कभी भी इक्विटी को सेल नही करते। नेवर सेल इक्विटी। अगर आपके पास शेयर्स है, इक्विटी है किसी कंपनी की तो उसको मत बेचो। ये सबसे पहला रूल होता है और जैसे कि मैंने आपको शरू से बताया है हमारी स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप की वीडियोस में।  हम फॉलो करते है मनी मैनेजमेंट सिस्टम और अगर आपने वो मनी मैनेजमेंट सिस्टम फॉलो की तो यकीन मानिए आपको ऐसा कोई दिन नही देखना पड़ेगा कि आपको अपने शेयर्स बेचने पड़े सिर्फ पैसे की जरूरत होने की वजहसे।
और अगर मान लो कभी बेचने पड़े तो एस पर मनी मैनेजमेंट सिस्टम आपको कुछ इस तरीके से सेल्लिंग करनी चाहिए।
सबसे पहले अगर आपको पैसे की रिक्वायरमेंट होती है तो सबसे पहले इमरजेंसी फण्ड होते है उसको बेचो। उसमें से जितना हो सके उतना पैसा निकालो उसको खाली कर दो और अपनी पैसे की रिक्वायरमेंट कम्पलीट कर दो।
और उसके बाद भी आपको पैसे की जरूरत रहती है तो फिर आपको बॉन्डस, डेट फंड्स, और फिक्स डिपॉजिट्स को बेचनी पड़ेगी। वहा से पैसे निकालो और रिक्वायरमेंट पूरी करो उसके बाद फिर भी अगर आपको पैसे की रिक्वायरमेंट है तो फिर आपको रियल एस्टेट को बेचना चाहिए। अब ये हाइली डिबेटेबल ऑप्शन है। इस पे हम पूरे दिन डिस्कस कर सकते है कि रियल एस्टेट को बेचना सही है या नही। लेकिन में एक इन्वेस्टर हु मेरा ज्यादातर इन्वेस्टमेंट स्टॉक मार्केट में है तो मुझे स्टॉक मार्केट ज्यादा पसंद है, नेचुरल बायस फ़ॉर स्टॉक मार्केट। सिम्पली 2 रीज़न है इसके फर्स्ट, एक लॉ टिकिट साइज और दूसरा हाई लिक्विडिटी। तो जब भी अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो तीसरा ऑप्शन आपके पास होगा रियल एस्टेट को बेचना और लास्ट में फिर भी आपके पास पैसे कम पड़ते है तो फिर जा के आपको स्टोक्स को बेचना चाहिए वरना स्टॉक्स को मत बेचो ओके।
में एक और बात बता दु आप रियल एस्टेट के अगेंस्ट और स्टॉक्स के अगेंस्ट भी लोन ले सकते है लेकिन में आपको लोन लेने के लिए क्यों नही बोल रहा क्योंकि लोन एक तलवार जैसी होती है वो डबल एजड सोर्ड कहते है उसको। अगर आपको उससे सही से इस्तेमाल करना नही आया तो वो आपके खिलाफ भी जा सकती है। 
और में आपको जितना हो सके उतना रिस्क लेने से बचा रहा हु। में चाहता हु की आप कम से कम रिस्कमें ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाए। इसीलिये में आपको लोन लेने का ऑप्शन सजेस्ट नही कर रहा। ओके तो इस छोटे से वीडियो में इतना ही वीडियो देखने के लिए आपका बहुत बहूत शुक्रिया। वीडियो वैल्युएबल है वो मुझे पता है आपको कितना वैल्युएबल लगता है ना वो मुझे आपके लाइक्स से ही पता चलता है तो वीडियो लाइक करो। यूट्यूब पे अभी तक चेनल को सब्सक्राइब नही किया तो सब्सक्राइब कर लो। ओके। 
हम मिलते है अगले वीडियो में तब तक हैप्पी इंवेस्टिंग एंड हेव लॉट्स ऑफ फन। बाई। 


#Investing, #InvestmentRules, #SIPWealthCreator

Smart Mutual Fund SIP - August 2021 @ sip wealth creator using Zerodha's coin platform.


(The above video is in Hindi language and if you are not familiar with Hindi language, then read this post to understand the video content.)

Hey welcome back!

Today is 11th August 2021 and you will get the video before 8 O'clock in the morning. 

1st of all, Let's check the valuation of the stock market. 


Date - 11-08-2021

BSE - Sensex - 54554

PE (Price to Earning) – 29.90

Price to Book Value – 3.48

Dividend Yield - 1.0

Right now stock market valuation is at 29.90 PE (Price to Earning) means for earning one rupee we have to give 29.90 rupees right now, which is expensive deal as it is delivering just 3.34% return, and right now bank saving accounts are offering 3.5% to 4% interest rate and hence the expected return is much less than the bank saving account. Bank saving account offers risk free return of 3.5% to 4% return then why the hell we will take risk of investing the money in stock market for 3.34% returns expectations.

 

So, we will not infuse new money in stock market right now and instead we will wait for either earnings of the companies to pick up to justify the valuation or vice versa. We don’t have any problem buying the markets at higher level, but we will only buy it after we get valuation justification. Till then we will park the money in debt fund especially, in GILT Fund. 

The Fund that we are investing is, Nippon India Gilt Securities Fund.

SIP AMOUNT - 5000

NAV - 33.1926

No. of Units allotted - 150.628

 

and this is the current status of stock market portfolio 

 

Total money invested - 10,49,605

Market Value of Investment - 15,84,921

Change – 5,35,316. (51%)

 So, that's all for this post, You can subscribe to our You Tube channel by hitting the subscribe button on Youtube channel. and by entering your email id in below box (subscription is absolutely free).

 #Investing, #SmartSIP, #SmartMutualfundSIP, #DebtFunds, #GiltFunds #ZerodhaSIP, #SipWealthCreator


Social Media