In this video, We will be discussing the golden rules of investing for mutual funds and stock market in Hindi. These rules are essential for long term investing and has potential to give you financial freedom.
हे वेलकम बेक,
पिछले कुछ महीने से हम सिख रहे है म्यूच्यूअल फण्ड के बारेमे और इस वीडियो में हम शिखेंगे इन्वेस्टमेंट रूल्स जो कि डायरेक्टली अप्लाई होंगे म्यूच्यूअल फण्डमें और डायरेक्ट स्टॉक बाइंग में भी। ओके
इन्वेस्टमेंट रूल्स बहोत सिंपल है और अगर आपने इन को फ़ॉलो कर लिया तो आपकी सक्सेस पक्की है।
तो शरू करते है।
एक्चुअली ये वीडियो बनाने का आईडिया एक दो हफ्ते पहले ही आया था जब कि हमारे वेल्थ पोर्टफोलियो के एक स्टॉकने अच्छे क्वार्टरली नंबर्स डिक्लेअर किये थे और उसके बाद वो स्टॉक उस दिन 20% अप हो गया था, उस दिन आईडिया आया कि चलो अब समय हो चुका है कि आपको इन्वेस्टमेंट रूल्स शिखाएं जाए। या ज्यादा अच्छे शब्दोंमें कहे तो जो इन्वेस्टमेंट रूल्स में फॉलो करता हूँ इंवेस्टिंग करने के लिए स्टॉक मार्केट में और म्यूच्यूअल फण्डमें वो आपको बताऊ। मेरा एक्सपीरियंस में आपके साथ शेयर करू। ओके।
शरू करते है।
सबसे पहला और जो सबसे महत्त्वपूर्ण रूल होता है इंवेस्टिंग का वो होता है कभी भी इक्विटी को सेल नही करते। नेवर सेल इक्विटी। अगर आपके पास शेयर्स है, इक्विटी है किसी कंपनी की तो उसको मत बेचो। ये सबसे पहला रूल होता है और जैसे कि मैंने आपको शरू से बताया है हमारी स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप की वीडियोस में। हम फॉलो करते है मनी मैनेजमेंट सिस्टम और अगर आपने वो मनी मैनेजमेंट सिस्टम फॉलो की तो यकीन मानिए आपको ऐसा कोई दिन नही देखना पड़ेगा कि आपको अपने शेयर्स बेचने पड़े सिर्फ पैसे की जरूरत होने की वजहसे।
और अगर मान लो कभी बेचने पड़े तो एस पर मनी मैनेजमेंट सिस्टम आपको कुछ इस तरीके से सेल्लिंग करनी चाहिए।
सबसे पहले अगर आपको पैसे की रिक्वायरमेंट होती है तो सबसे पहले इमरजेंसी फण्ड होते है उसको बेचो। उसमें से जितना हो सके उतना पैसा निकालो उसको खाली कर दो और अपनी पैसे की रिक्वायरमेंट कम्पलीट कर दो।
और उसके बाद भी आपको पैसे की जरूरत रहती है तो फिर आपको बॉन्डस, डेट फंड्स, और फिक्स डिपॉजिट्स को बेचनी पड़ेगी। वहा से पैसे निकालो और रिक्वायरमेंट पूरी करो उसके बाद फिर भी अगर आपको पैसे की रिक्वायरमेंट है तो फिर आपको रियल एस्टेट को बेचना चाहिए। अब ये हाइली डिबेटेबल ऑप्शन है। इस पे हम पूरे दिन डिस्कस कर सकते है कि रियल एस्टेट को बेचना सही है या नही। लेकिन में एक इन्वेस्टर हु मेरा ज्यादातर इन्वेस्टमेंट स्टॉक मार्केट में है तो मुझे स्टॉक मार्केट ज्यादा पसंद है, नेचुरल बायस फ़ॉर स्टॉक मार्केट। सिम्पली 2 रीज़न है इसके फर्स्ट, एक लॉ टिकिट साइज और दूसरा हाई लिक्विडिटी। तो जब भी अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो तीसरा ऑप्शन आपके पास होगा रियल एस्टेट को बेचना और लास्ट में फिर भी आपके पास पैसे कम पड़ते है तो फिर जा के आपको स्टोक्स को बेचना चाहिए वरना स्टॉक्स को मत बेचो ओके।
में एक और बात बता दु आप रियल एस्टेट के अगेंस्ट और स्टॉक्स के अगेंस्ट भी लोन ले सकते है लेकिन में आपको लोन लेने के लिए क्यों नही बोल रहा क्योंकि लोन एक तलवार जैसी होती है वो डबल एजड सोर्ड कहते है उसको। अगर आपको उससे सही से इस्तेमाल करना नही आया तो वो आपके खिलाफ भी जा सकती है।
और में आपको जितना हो सके उतना रिस्क लेने से बचा रहा हु। में चाहता हु की आप कम से कम रिस्कमें ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाए। इसीलिये में आपको लोन लेने का ऑप्शन सजेस्ट नही कर रहा। ओके तो इस छोटे से वीडियो में इतना ही वीडियो देखने के लिए आपका बहुत बहूत शुक्रिया। वीडियो वैल्युएबल है वो मुझे पता है आपको कितना वैल्युएबल लगता है ना वो मुझे आपके लाइक्स से ही पता चलता है तो वीडियो लाइक करो। यूट्यूब पे अभी तक चेनल को सब्सक्राइब नही किया तो सब्सक्राइब कर लो। ओके।
हम मिलते है अगले वीडियो में तब तक हैप्पी इंवेस्टिंग एंड हेव लॉट्स ऑफ फन। बाई।
#Investing, #InvestmentRules, #SIPWealthCreator