DISCLAIMER

This Blog,its owner,creator & contributor is neither a research analyst nor an Investment Advisor and expressing opinion only as an Investor in Indian equities(stock market).He/She is not responsible for any profit or loss arising out of any information,post or opinion appearing on this blog.Investors are advised to do their own analysis and/or consult financial consultant before acting on any such information. Author of this blog not providing any paid service and not sending bulk mails/SMS to anyone.

**********************************************************************************************************************

Smart Mutual Fund SIP September 2021 using zerodha's coin platform.

 हे वेलकम बेक

ये हे स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप फ़ॉर द मंथ सितम्बर 2021। और एस पर प्रॉमिस ये वीडियो सुबह 8 बजे आपको यूट्यूब पे अवेलेबल है। 11 सितम्बर को सैटरडे है और 12 सितम्बर को संडे है तो मार्केट्स बंध है और 13 सितम्बर 2021 को अगर आपने दोपहर डेढ़ बजे तक स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप करली तो आपकी और हमारी बाइंग प्राइस भी सेम होंगी। 

अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से भी सिप करते हो तो ये 2 वीडियोस देख लो इससे आपको बहोत सारी चीज़े म्यूच्यूअल फण्ड के बारेमे ऐसी जानकारी जो आपको जाननी जरूरी है वो मिल जाएगी जो की आपके काम की भी है तो ये वीडियोस ऊपर i बटन पे क्लिक करके के देख लो।

https://sipwealthcreator.blogspot.com/2021/07/3thingstoseebeforebuyingmutualfundsinindia.html

https://sipwealthcreator.blogspot.com/2021/06/how-to-make-ordinarynormal-mutual-fund.html 

इस महीने से हम इसका लेवल बढा रहे है अब ये है नेक्स्ट लेवल ऑफ स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप। स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप में अगर आपको इन्वेस्ट करना है तो आपको थोड़े से रूल्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट है मतलब 10-15 साल तो देने होंगे। दूसरी चीज स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप की अमाउंट में जो भी एडजस्टमेंट होते है वो आपको क्वार्टरली बेसिस पे करने होंगें मतलब हर 3 महीनेमें 1 बार, जनवरी, अप्रैल, जुलाई, ऑक्टोबर। तीसरा जैसे कि आप जानते है स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप में हम मनी मैनेजमेंट सिस्टम और स्टॉक मार्केट वैल्यूएशनस को तो देखते ही है अबसे हम गोल्डन रूल्स ऑफ़ इंवेस्टिंग को भी फॉलो करनेवाले है। स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड करने के लिये आपको सिर्फ चाहिए म्यूच्यूअल फण्ड इंवेस्टिंग प्लेटफार्म जैसे कि में इन्वेस्ट कर रहा हु इंडिया के नंबर वन ब्रोकरेज फर्म ज़ेरोधा का म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म कॉइन जो कि फ्री तो नही है लेकिन बहोत अच्छा है अगर आपको ज़ेरोधा के बारेमे जानकारी चाहिए तो ऊपर i बटनपे क्लिक करके वीडियो देख लो।

https://sipwealthcreator.blogspot.com/2021/02/howtoopenzerodhaaccountfordirectmutualfundandstocksonline.html

अब शरू करते है स्मार्ट म्यूच्यूअल फण्ड सिप।

सबसे पहले देखते है स्टॉक मार्केट का वैल्यूएशनस।

Date - 9-9-2021

BSE - Sensex - 58305

PE (Price to Earning) - 30.33

Price to Book Value - 3.72

Dividend Yield - 0.93

 अभी सेंसेक्स चल रहा है 58300 के आसपास और प्राइस तो अर्निंग्स रेश्यो पे ये है 30 के ऊपर मतलब की अगर अभी हम इन्वेस्ट करते है तो हमे तीन पॉइंट उनतीस पत्रिशत का ही रिटर्न्स का ही एक्सपेक्टेशन रखना चाहिए। जो कि बैंक के सेविंग एकाउंट होते है उससे भी कम है और प्राइस तू बुक रेश्यो पे एक रुपए की चीज़ तीन रुपए बहत्तर पैसे पैसे पे मिल रही है मतलब की तीन गुना से भी ज्यादा महेंगी तो प्राइस टू अर्निंग्स और प्राइस टू बुक रेश्यो पे भी तो मार्केट्स बहोत ही महेंगे है फिर भी जैसे कि मैने कहा था कि अभी हम गोल्डन रूल्स ऑफ इंवेस्टिंग को भी फॉलो करनेवाले है तो अभी हम सारे वैल्यूएशनस को नजर अंदाज कर के इस महीने स्टॉक मार्केटमे इन्वेस्ट करनेवाले है म्यूच्यूअल फण्ड के रास्ते इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट कर के।

अब चलते है स्क्रीन रिकॉर्डिंग पे और देखते है कैसे दो मिनिटमे पैसे कैसे इन्वेस्ट किये जाते है एक्सपेशलयी ज़ेरोधा के कॉइन में।

Fund Type: Equity Fund (ICICI Prudential Sensex Index Fund)

SIP AMOUNT - 5000

NAV - 18.5435

No. of Units allotted – 269.623


Total Investment

Total money invested - 10,94,605

Market Value of Investment - 18,41,015

Change – 7,46,410 (68.19%)

तो इस वीडियो में इतना ही जैसे कि में हर बार कहता हूं वीडियो वैल्युएबल तो है ही आपको कितना वैल्युएबल लगता है वो मुझे सिर्फ आपके लाइक्स से पता चलता है तो वीडियो को लाइक करो यूट्यूब पे अभी तक चेनल को सब्सक्राइब नही किया तो कर दो। 

वीडियो देखने के लिए थैंक्स, मिलते है अगले वीडियो में तब तक हैप्पी इंवेस्टिंग एंड हैव लॉट्स ऑफ़ फन। बाय। 

#sip #smartsip #smartmutualfundsip #sipwealthcreation #sipwealthcreation #investing #mutualfundinvesting #म्यूच्यूअल फंड्स 


Social Media