आज का ये वीडियो है सेमि कंडक्टर चिप के क्राइसिस के बारेमे और इस वीडियो में हम देखेंगे की हक़ीक़त में समस्या है क्या और उपाय क्या है।
हमारे देश मे आज सबसे ज्यादा आयात की जाने वाली चीज है चिप्स "सेमि कंडक्टर चिप" जिसकी आयात क्रूड ऑयल से भी ज्यादा है। और इतनी ज्यादा डिमांड होने के बावजूद भी हम चिप्स बना नही पा रहे उसके पीछे के कारण वीडियो में बहोत अच्छे से एक्सप्लेन किये है।
ये वीडियो "स्टार्ट अप ज्ञान" नाम की यूट्यूब चैनल का है और में इसे यहां पे सिर्फ शेयर कर रहा हु क्योंकि चिप से जुड़ी जानकारी हमारे बहोत काम की है क्योंकि हम निवेशक है और चिप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से लेके कंप्यूटर हार्डवेयर इंडस्ट्री तक हर जगह उपयोग में ली जाती है।