ये किताब मेरी फेवरेट किताबोमें से एक है। अगर आपको अमीर बनना है तो आपको फाइनेंसियल एजुकेशन प्राप्त करना होगा और फाइनेंसियल एजुकेशन सबसे आसान भाषामे इस किताबमें सिखाया गया है।
ये किताब कहानी है एक बच्चे (लेखक)की जिसको बचपनसे पैसे कैसे कमाते है वो सीखना था और इसके लिए उसके पास दो मार्गदर्शक भी थे। एक उसके खुदके पिता जो अच्छी जॉब करते थे और पढ़े लिखे स्कॉलर थे। लेखक इन्हें गरीब डेड कहते है और दूसरे उसके दोस्त के पिता थे जो बिज़नेस मेंन थे और लेखक इन्हें अमीर डेड कहते है।
पूरी किताब में फुरसद से समजाया, सिखाया गया है कि कैसे अमीर और अमीर बनते जाते है और गरीब और गरीब होते जाते है। तो अगर आपको अमीर बनना है तो आपको ये किताब पढ़नी चाहिए।
इस किताब के हिंदी सारांश को दो वीडियो में सिखाया है और ये दोनों वीडियो "brain book" नामकी यूट्यूब चैनल के है और में इसे यहापे सिर्फ इसे शेयर कर रहा हु।
Part 1
Part 2