एक दिन अचानक एक कंपनी सुर्खियोमे आ गयी। और वजह थी उस कंपनी के 500 से ज्यादा कर्मचारी रातो रात करोड़पति बन चुके थे। कंपनी का नाम है "फ्रेश वर्क्स" और कंपनी के स्थापक है Girish Mathrubootham. फ्रेश वर्क्स एक भारतीय टेक कंपनी है और इसने खुद को लिस्ट किया अमेरिका के टेक कंपनियों के हब कहे जानेवाले स्टॉक एक्सचेंज "नैस्डेक" पे और इस आईपीओ की बम्पर लिस्टिंग हुई और इसके साथ ही कंपनी के वो कर्मचारी, जिनके पास कंपनीके स्टॉक्स थे वो सब रातोरात करोड़पति बन चुके है। और ऐसा शायद पहली बार किसी भारतीय टेक कंपनी के साथ हुआ है और इसलिए ये बड़ी बात है जहा इतने सारे कर्मचारी रातोरात करोड़पति बन चुके है।
लेकिन जैसे कि एक निवेशक होने के नाते हम जानते है कि रातोरात कुछ नही होता। फ्रेश वर्क्स की सफलता के पीछे भी 10 साल से ज्यादा का हार्ड वर्क और कॅरियर को दाव पे लगाने तक का रिस्क लेने की ताकत है जिसका ये रिजल्ट है।
ये वीडियो "स्टार्टअप ज्ञान" नाम की यूट्यूब चैनल का है और में इसे यहा पे सिर्फ शेयर कर रहा हु ताकी मेरे निवेशक भी इसकी सफलतासे कुछ सिखे और सफलता पाए।